स्वागत हे आपण नये वर्ष का
स्वागत हे आपण नये वर्ष का
नई उमंगे लाया है
ध्वज फहराकर व्यक्त करे हम
खुशिया मन मे बहती है ||धृ ||
चित्रांकित करते है हम सब
संस्कृती दर्शक चिन्ह को
प्रतिष्ठित हो हिंदू धर्म
मार्ग बतावे सब जग को ||1||
धर्म स्थापना हेतू आये
बार बार भगवान यही
पवित्र भूमी यही देश की
स्फूर्ती हमे यह देती रही ||2||
जिजा अहल्या लक्ष्मी जैसी
नारी प्रेरणा देती रही
आज भी कन्या भारत मा की
सजग उठी है हटती नहीं ||3||
प्रण अब सब मिल करते है हम
उठो सेविका उठो सभी
ज्योत जलाये राष्ट्रभक्ती की
अंधेरा अब रहे नही ||4||