"साधना की सफलता के लिए अर्जुन सी एकाग्रता हो"- सितागायत्री अन्नदानम्

05 Jul 2019 15:38:12

 
जीवन में कुछ पाना है तो अथक साधना करनी पडती है।और हम सेविकाओं ने तो भारत को विश्वगुरू के स्थान पर प्रतिष्ठापीत करने का संकल्प लिया है।तो हमे अपने आपको तैयार करना पडेगा।राष्ट्र सेविका समिति के "प्रवीण शिक्षा वर्ग "के उद्घाटन समारोह में प्रमुख कार्यवाहिका श्रीमती सितागायत्री अन्नदानम् ने कहा।आज 7 जून से प्रारंभ हुए वर्ग में संपूर्ण भारत वर्ष से 64 बहने आयी है।पंधरा दिन चलनेवाले इस वर्ग में बहनों के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास के

 

कार्यक्रम रहेंगे।जैसे मधुमक्खी सभी फूलों का सात्विक सत्व मधु लाकर और दूसरों को देती है ,उसी भावना से हमें अपने समाज के लिए काम करना है ऐसा प्रतिपादन सितागायत्री ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कु श्वेता उमरें ने किया।इस वर्ष की नॅशनल युथ पार्लियामेंट की विजेता श्वेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो सम्मानित किया गया था। अपने वक्तव्य में" प्रिय वाक्य प्रदानेन ,सर्वे तुष्यन्ति जंन्तवः।तस्मात एव वक्तव्यम् ,वचने का दरिद्रता ।।

 


याने हमें हमेशा मीठी और मृदु वाणी में बात करनी चाहिए ।इससे हम सबका दिल जीत सकते और हमारी मित्रता हो हम सब मिलकर अच्छा काम कर सकते है।मैंने अपने जीवन में यह सुत्र आत्मसात किया है ,इसलिए आज मैं जो सोचती हूँ वो कर सकती हूं ऐसा प्रतिपादन श्वेता ने किया।15 दिन चलनेवाले इस वर्ग की वर्गाधिकारी आसाम की श्रीमती कृष्णा जी भी मंच पर उपस्थित थी ।अन्य अखिल भारतीय अधिकारी भी उपस्थिति थे।वर्ग का समापन 22 जून को होगा।समापन पद्मश्री जमूना टुडु जी की अध्यक्षता और वं प्रमुख संचालिका मा शांत्ताका की उपस्थिति में संपन्न होगा।

 

डाॅ.लीना गहाणे

प्रचार विभाग सदस्य नागपूर

Powered By Sangraha 9.0