लो श्रद्धांजली वंदनीय मां

18 Jul 2023 16:43:07
 
लो श्रद्धांजली वंदनीय मां
-------------------------------
 
लो श्रद्धांजली वंदनीय मां
भाव-पुष्प से अर्चन
तेजोमय वात्सल्य मूर्ति मां
तुमको करते वंदन
ओ मां तुमको करते वंदन ||धृ ||
गंगा का पावन प्रवाह जब
द्वार तुम्हारे बहते आया
भगिनी के स्वागत मे तुमने
स्नेहमयी मृदू हात बढाया
अहंकार का लेष न मन मे
केवल मात्र समर्पण
लक्ष्मी की पूजा वेदी पर 2
सरस्वती का चंदन ||1|| तुमको...
सौम्य सरल व्यक्तीत्व तुम्हारा
सबका मन आनंदित करता
इस विशाल वटवृक्ष छाव मे
हर पंछी कुछ क्षण रूक जाता
हो कृतार्थ फिर भी हो कृतज्ञ
झोली भर आशिष ले जाता
हर मानव को वहा हुए है 2
शिवशक्ती के दर्शन ||2||तुमको...
देख प्रबल कर्तृत्व मौसीने
गुरुतर भार दिया समिति का
प्रांत प्रांत और ग्राम ग्राम मे
उत्कट कार्य हुआ समिती का
यही तुम्हारी प्रेरक शक्ती
मधुर स्नेह का बंधन
राष्ट्रभक्ती की करांजुली से 2
भावपुष्प हो अर्पण ||3||तुमको...
Powered By Sangraha 9.0