एक दिशा में कृती हो सबकी

20 Jul 2023 17:07:59
 
एक दिशा में कृती हो सबकी
-------------------------------- 
एक दिशा में कृती हो सबकी
विचार वर्तन एक रहें
जोडो भारत जोडो भारत
राष्ट्र प्रथम ये ध्यान रहें 2 ||धृ||
सीमातट पर वीर बंधू जो
अविचल जागृत रहते हैं
राष्ट्र सुरक्षा यही साधना
पूर्ण समर्पित रहते हैं
त्याग तपस्या उनकी अपने
नित आंखो पर सदा रहें ||1||जोडो...
युवा शक्ति का स्रोत हमारा
क्षमता सुदृढ सम्यक हैं
तंत्रज्ञान विज्ञान यहाँ का
कुशल बुद्धी का मानक हैं
संसाधन की कमी न कोई
लक्ष्य उच्च उत्तुंग रहें ||2||जोडो...
कठीन विपत्ती आए कोई
सेवा में जुट जायेंगे
हर कोई होगा आप्त हमारा
साथी हम बन जायेंगे
मानवता की यही भावना
निर्मल मन में सदा रहें ||3||जोडो...
 
Powered By Sangraha 9.0