"छत्रपति शिवाजी महाराज ने समाज के स्वत्व और स्वाभिमान का जागरण कर के धैर्य और साहस से स्वराज्य के मार्ग की सभी बाधाओं का सामना किया. हम सब को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की सज्जन शक्ति को सक्रिय करने का कार्य करना है." ऐसा आवाहन राष्ट्र सेविका समिति की वंदनीया प्रमुख संचालिका मा.शांताकुमारी जी ने अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की बैठक के समारोप सत्र मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया . उन्होने आगे कहा की "भविष्य सज्जनशक्ती के हाथ में है जिसके कारण भारत विश्ववंदनीय होगा."
वाराणसी मे आयोजित इस बैठक को संकलित करते हुए प्रमुख कार्यवाहिका मा ए. सीताजी ने बैठक मे चर्चित कार्य स्थिति और आगे करने वाले कार्य की योजना का ब्यौरा देते हुए पर्यावरण संवर्धन, परिवार प्रबोधन और नागरिक कर्तव्य के प्रति समाज जागरण के कार्य को अधिक गती से करने की बात कही. इस बैठक में सन्देशखाली मे हुई महिला उत्पीड़न की घटना के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया है. बैठक में देश के 35 प्रांत से 115 प्रतिनिधि उपस्थित थे.