राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाये,यातायात मित्र का कार्य महाकुंभ मे कर रही हैं | प्रयागराज मे महाकुंभ की भीड़ के चलते विद्यार्थीयोंकी परीक्षा न छूटे इसकी चिंता इन यातायात मित्रों ने की। स्टूडेंट्स को लिफ्ट देकर कॉलेज गेट तक पहुंचाया ।
राष्ट्र सेविका समिति की दीदियों ने वृद्ध, एवं अन्य जरूरतमंद यात्रियों को यमुना का मुल्क पुल भी पार करवाया। इतना ही नहीं देशभर से आ रहे इन यात्रियों को सही जगह तक पहुंचने के लिए कुंभ के अलग-अलग मार्गों पर सेविकाएं इनके मार्गदर्शन के लिए खड़ी रहीं। कुछ चाय के स्टाल भी लगाए व श्रद्धालुओं को चाय बिस्किट भी खिलाया।