धर्म, देशभक्ति एवम् संगठन कौशल्य की त्रिवेणी: रानी मां गाईदिन्ल्यू
रानी मां गाईदिन्ल्यू भारत की नागा अध्यात्मिक एवम् राजनेत्री थी जिसने रणांगण मे ब्रिटिश सेना से सामना करने के लिए युद्ध स्थल पर सेना का नेतृत्व किया ,वहीं चिंतन मनन कर नागा समाज को जोड़ने के लिए चार यात्रा की व नए समाजधर्म की नींव रखी। इनके स्वधर्म, संस्कृति रक्षण के कार्य से वहाँ की जनता उन्हें देवी स्वरूप मानती थी। उनका चरित्र हमें नर से नारायण बनने की प्रेरणा देता है।..